दोआबा न्यूज़लाईन
जालंधर (पूजा मेहरा) दिवाली से पहले जमशेर में पुलिस और बदमाश में ताबड़तोड़ गोलियां चली। वहीं पुलिस और बदमाश में गोलियां चलने की वीडियो भी सामने आई है। जिसमें गोलियों के कुछ खोल मौके पर बरामद हुए है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बदमाश को संसारपुर से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस जल्द प्रेस वार्ता के जरिए कई खुलासे कर सकती है। हालांकि अभी उच्च अधिकारियों ने इस मामले में चुप्पी साधी हुई हैं।
वहीं घटना के दौरान मौके पर मौजूद व्यक्ति ने बताया कि थेड़े का युवक के पीछे कई दिनों से पुलिस लगी हुई थी। कुकड़ गांव में दो पक्षों में हुई झड़प के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद आज यानी मंगलवार को गाड़ी में सवार होकर युवक आया, लेकिन उसके आने की गुप्त सूचना पुलिस को मिल गई। जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए गाड़ी उसके पीछे लगा दी। पुलिस से बचने के लिए युवक ने जैसे ही गाड़ी भगाई तो गाड़ी खंभे से टकरा गई। जिसके बाद युवक घटनास्थल से फरार हो गया था। वहीं कुछ दूरी पर गांव वालों की मदद से 3 थानों की पुलिस ने युवक को काबू कर लिया।
इस मामले में जानकारी देते हुए एडीसीपी हेडक्वार्टर सुखविंदर सिंह ने कहा कि थाना सदर पुलिस को सूचना मिली थी कि सौरव विर्दी नाम का युवक जिसका पहले से क्रिमिनल रिकार्ड है, वह जमशेर की तरफ आ रहा है। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने युवक को बिना नंबर की गाड़ी से आता देखा। पुलिस ने जैसे ही रोकने का प्रयास किया तो युवक ने गाड़ी तेज कर ली, और पुलिस पार्टी उसका पीछा करनेन लगी। पुलिस द्वारा रोकने के लिए हवाई फायर भी किये गए। आगे अधिकारी ने कहा कि युवक गाड़ी को तेजी से भगाता रहा। कैंट के पास पुलिस ने युवक को काबू कर 307 का पर्चा दर्ज कर लिया हैं। बताते चले कि युवक पर पहले से ही आर्मी एक्ट और फ़ोन स्नेचिंग के भी पर्चे दर्ज हैं। पुलिस आगे इस मामले में गहनता से जांच कर रही है।