Sunday, February 23, 2025
Home विदेश टोरंटो एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हुआ विमान, 18 यात्री घायल

टोरंटो एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हुआ विमान, 18 यात्री घायल

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

कनाडा: विदेशी धरती कनाडा से विमान के एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान लैंडिंग के दौरान पलट गया। हादसे में 18 लोग घायल हो गए हैं जबकि 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान अमेरिका के मीनियापोलिस से टोरंटो आ रहा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के वक़्त प्लेन में 4 क्रू मेंबर्स के साथ 76 पैसेंजर सवार थे। आशंका जताई जा रही है कि विमान फ्लैप एक्चुएटर फेलियर (FAF) की वजह से अचानक पलट गया। यानी लैंडिंग के दौरान विमान के पंखों पर लगे फ्लैप सही से काम नहीं कर पाए।
वहीं कुछ प्रयत्क्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के समय टोरंटो में तेज बर्फीला तूफान चल रहा था। इसी वजह से प्लेन पलट गया। हालांकि अभी तक विमान के पलटने की सही वजह का पता नहीं चल पाया है।

वहीं हादसे के बाद कनाडा का परिवहन सुरक्षा बोर्ड हादसे की जांच में जुट गया है। जिसकी इस मामले अमेरिका की राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड भी मदद कर रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे के तुरंत बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बातचीत की थी।उन्होंने उसे बताया था कि विमान उलटा पड़ा है और जल रहा है।

हादसे के बाद टोरंटो एयरपोर्ट ने करीब 200 से ज्यादा उड़ानों को अस्थायी तौर पर रोक दिया। लेकिन कुछ ही घंटों के बाद सब क्लियर होने के बाद एयरपोर्ट से फिर उड़ानों को बहाल कर दिया गया था।

You may also like

Leave a Comment