Wednesday, November 13, 2024
Home जानकारी जालंधर जिले में किसानों को धान के लिए 1267 करोड़ रुपये का भुगतान

जालंधर जिले में किसानों को धान के लिए 1267 करोड़ रुपये का भुगतान

by Doaba News Line

अब तक मंडियों में 594523 मीट्रिक टन धान की आमद , 588235 मीट्रिक टन फसल की हुई खरीद

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : Payment of Rs 1267 crore to farmers for paddy in Jalandhar district डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज धान की चल रही खरीद प्रक्रिया का जायजा लेते हुए कहा कि 2 नवंबर तक जिले के किसानों को खरीदी गई फसल का 1267 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

डा.अग्रवाल ने बताया कि शनिवार तक जिले की मंडियों में 594523 मीट्रिक टन धान की आमद हुई, जिसमें से 588235 मीट्रिक टन फसल विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदी जा चुकी है।उन्होंने कहा कि धान खरीद प्रक्रिया को उचित ढंग से चलाने के लिए प्रशासन कोई कमी नहीं छोड़ रहा है और खरीद के साथ-साथ लिफ्टिंग में भी तेजी लाई गई है जिसमें अब तक 214104 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मंडियों में धान की निर्बाध खरीद, समय पर भुगतान और एक साथ लिफ्टिंग के संबंध में जारी निर्देशों का पालन करते हुए संबंधित अधिकारी लगातार खरीद प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खरीद के बाद धान की लिफ्टिंग एक साथ सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके है और आने वाले दिनों में फसल की लिफ्टिंग में और अधिक तेजी लाई जाएगी। उन्होंने किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने की पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई।

डिप्टी कमिश्नर ने खरीद प्रबंधों से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को खरीद, लिफ्टिंग, भुगतान के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा ताकि धान खरीद सीजन को उचित ढंग से चलाया जा सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment