Sunday, January 19, 2025
Home जालंधर पेट्रोल पंपों और बैंकों पर सी.सी.टी.वी कैमरे लगाने के आदेश

पेट्रोल पंपों और बैंकों पर सी.सी.टी.वी कैमरे लगाने के आदेश

पुलिस एवं सैन्य अधिकारियों को छोड़कर पुलिस, सेना, सी.आर.पी.एफ. और बी.एस.एफ सेना की वर्दी और सैन्य रंग के वाहनों के उपयोग पर प्रतिबंध

by Doaba News Line

कोई भी व्यक्ति पशुओं को सड़कों या सार्वजनिक स्थानों पर नहीं छोड़ेगा

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : (सतपाल शर्मा ) अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट मेजर डा. अमित महाजन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिला जालंधर (ग्रामीण) की सीमा के भीतर पेट्रोल पंपों और बैंकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन कैमरों में कम से कम सात दिन की रिकार्डिंग रहनी चाहिए।

अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट ने एक अन्य आदेश के माध्यम से जिला जालंधर (ग्रामीण) की सीमा के अंतर्गत आने वाले निर्वाचन क्षेत्र में अपने मवेशियों को सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं छोड़ा जाएगा।

इस प्रकार, एक अन्य आदेश के अनुसार, जिला जालंधर (ग्रामीण) की सीमा के भीतर भारतीय सेना, पुलिस अधिकारियों को छोड़कर कोई भी व्यक्ति, पुलिस, सेना, सी.आर.पी.एफ. और बी.एस.एफ इत्यादि बलों की वर्दी तथा ऑलिव रंग (सैन्य रंग) के वाहन/मोटर साइकिल का प्रयोग नहीं करेंगे। ये सभी आदेश 10-09-2024 तक लागू रहेंगे।

You may also like

Leave a Comment