Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर MLA मोहिंदर भगत ने कबीर मंदिर में किया सुविधा केंद्र का शुभारंभ

MLA मोहिंदर भगत ने कबीर मंदिर में किया सुविधा केंद्र का शुभारंभ

by Doaba News Line

कहा: जनता को हर सुविधा देने के लिए हैं कटिबद्ध

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य के चहुंमुखी विकास को लेकर काफी तत्पर रहते हैं। उनके द्वारा लोगों को सुविधाएं देने के लिए नित्य नई योजनाएं पंजाब में लागू की जा रही है। यह कहना है जालंधर वेस्ट के विधायक मोहिंदर भगत का, जिन्होंने भार्गव नगर के मुख्य कबीर मंदिर में सुविधा केंद्र का शुभारंभ करते समय लोगों को अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि इस सुविधा केंद्र के खुलने से भार्गव नगर के लोगों को अपने बहुत सारे काम समयबद्ध तरीके से करवाने की सुविधा मिलने से काफी राहत मिलेगी।

विधायक ने यह भी कहा कि इस केंद्र की स्थापना का हमारा मुख्य उद्देश जनता से सीधे संवाद और क्षेत्र से जुड़े प्रमुख विषयों को जानना है ताकि उसका सही समय पर उचित निराकरण हो सके और जनता की समस्याओं के समाधान के साथ ही क्षेत्र का विकास भी सुनिश्चित हो सके। जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति हो तथा जालंधर वेस्ट को समृद्ध व खुशहाल बनाने का हमारा जो संकल्प है उसे पूरा करने के लिए जनता के सहयोग व सुझाव को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

उन्होंने बताया कि भार्गव नगर में इस केंद्र की स्थापना से क्षेत्रवासियों को उनके नजदीक ही शासकीय योजनाओं की जानकारी व उसके लाभ के साथ ही स्थानीय मुद्दों, उनकी आवश्यकताओं व समस्यों का त्वरित निराकरण की सुविधा उन्हें मिलेगी जिसके लिए उन्हें जिला अथवा तहसील कार्यालय आने-जाने की असुविधा नहीं उठानी पड़ेगी। इस अवसर पर राकेश कुमार, सतीश बिल्ला, रजनीश चाचा, राकेश खब्बू, अमृत भगत, विजय कुमार, कुलदीप गगन एवं बड़ी संख्या में इलाका निवासी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment