Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर MLA मोहिंदर भगत ने की निगम अधिकारियों के साथ बैठक

MLA मोहिंदर भगत ने की निगम अधिकारियों के साथ बैठक

by Doaba News Line

सीवरेज सिस्टम को जल्द से जल्द सुचारु ढंग से चलाने के आदेश

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : MLA Mohinder Bhagat held a meeting with corporation officials. वेस्ट विधानसभा क्षेत्र से विधायक मोहिंदर भगत ने आम आदमी पार्टी सरकार की जन-समर्थक गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुए, सीवरेज, सड़कों और रोशनी की समस्याओं के समाधान के लिए जालंधर नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को आदेश देकर जल्द से जल्द सभी विधानसभा क्षेत्रों की सीवरेज सिस्टम को सुचारु रूप से चलाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा सीवरेज सिस्टम बंद होने से विधानसभा क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए इसका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

शहर की स्ट्रीट लाइटें भी ठीक करने का दिया आदेश

विधायक मोहिंदर भगत ने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए सड़कों की मुरम्मत करायी जाये, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके। इस मौके पर नगर निगम कमिश्नर ने कहा कि जालंधर वेस्ट में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

इस मौके पर एस.ई रजनीश डोगरा, एस.ई राहुल गगनेजा, करण दत्ता एसडीओ, अमितोज एसडीओ, एस.ई डाक्टर श्री कृष्ण सहित अन्य रैंक के अधिकारी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment