Home जालंधर JALANDHAR में बड़ा हादसा होने से टला,बिना ड्राइवर 150 मीटर दौड़ा ट्रक

JALANDHAR में बड़ा हादसा होने से टला,बिना ड्राइवर 150 मीटर दौड़ा ट्रक

by Doaba News Line

जालंधर : जालंधर – अमृतसर हाईवे पर उस समय बड़ा हादसा होने से टला ,जब एक ट्रक बिना ड्राइवर के 150 मीटर तक दौड़ता चला गया।
गनीमत रही के कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार जालंधर – अमृतसर हाईवे पर इंडियन ऑयल डिपो के पास सर्विस लेन पर खड़ा ऑयल टेंकर बिना ड्राइवर अपने आप चलने लगा और 150 मीटर तक दौड़ता रहा। इस दौरान सर्विस लेन पर खड़े कई वाहनों को टेंकर ने टक्कर मारी। लोगों ने ऑयल वाले टेंकर से इदर – उदर होकर अपनी जान बचाई। गनीमत यह रही की कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। एक दो लोगों को मामूली चोटें आई है।

उक्त ट्रक कैसे स्टार्ट हुआ इसकी अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है ,लेकिन सर्विस लेन पर दौड़ता ट्रक एक ढाबे पर जाकर तब रुका , जब उसने सर्विस लेन पर खड़े एक एक्टिवा और स्कूटर को टक्कर मारी,उसके साथ ही बिजली के खंभे को भी नुकसान पहुँचाया। इसमें ढाबा मालिक का भी काफी नुकसान हुआ।

घटना की जानकारी मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स भी मौके पर पहुंच चुकी थी।

You may also like

Leave a Comment