Sunday, November 30, 2025
Home क्राईम लुधियाना: तेज रफ़्तार कार ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, बाइक चालक गंभीर घायल, CCTV में कैद घटना

लुधियाना: तेज रफ़्तार कार ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, बाइक चालक गंभीर घायल, CCTV में कैद घटना

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में भी आज तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला। मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना के हलवारा रोड पर एक तेज रफ़्तार कार ने बाइक स्वर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसके बाद बाइक चालक करीब 10 फूट दूर जाकर गिरा। एक्सीडेंट में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद आसपास के लोगों द्वारा उसे अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। ये पूरी वारदात घटना स्थल पर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है।

 

 

बताया जा रहा है कि कार से टक्कर लगने से इतनी बुरी तरह उछल कर गिरा कि इससे उसके चेहरे पर गंभीर चोट आई और उसका पैर भी टूट गया। किसी तरह आसपास के लोगों द्वारा खून से सने हुए घायल बाइक चालक को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बाइक को टक्कर मरने के बाद बेकाबू कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घायल का नाम जसवीर है।

वहीं घायल जसवीर के बेटे ने बताया कि उसके पिता पेंट-पुताई का काम करते हैं। वह हलवारा रोड पर काम करने गए थे। लेकिन हादसे के वक़्त वह मार्केट से पेंट खरीदने जा रहे थे। हलवारा रोड से जब वह जा रहे थे तो अचानक पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। बेकाबू कार ड्राइवर तो मौके से फरार हो गया, लेकिन घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में सारी घटना कैद हो गई।

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी के आधार par पुलिस कार का नंबर पता कर रही है। फिलहाल जसवीर का इलाज जारी है।

You may also like

Leave a Comment