दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के दिशा-निर्देशों के अनुसार, समाज के दुष्ट तत्वों / नशा तस्करों / लुटेरों के खिलाफ शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत जसरूप कौर बाठ, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जांच जालंधर ग्रामीण, सुखपाल सिंह, उप पुलिस अधीक्षक सब-डिवीजन नकोदर, सब-इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह, मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन सदर नकोदर के नेतृत्व में पुलिस ने एक अपराधी को देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार करके सफलता हासिल की है।
इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक सब-डिवीजन नकोदर सुखपाल सिंह ने बताया कि दिनांक 23-03-2025 को एएसआई मेजर सिंह सहित पुलिस पार्टी गश्त व बदमाशों की चेकिंग के लिए गांव टूट कला से तलवंडी सलेम की तरफ जा रही थी। जब गांव तलवंडी सलेम के पास मुखबिर ने सूचना दी कि आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश पुत्र निर्मल सिंह निवासी गांव सादकपुर, थाना शाहकोट जो मोटरसाइकिल नंबर पीबी-08-सीवी-9615 ब्रांड हीरो स्प्लेंडर प्रो, रंग काला पर सवार होकर गांव फतेहपुर की तरफ से तलवंडी सलेम की तरफ आ रहा है, जिसके पास एक देसी पिस्तौल है।
उसने बताया कि यदि पुल नहर खीवा पर नाकाबंदी करके चेकिंग की जाए तो आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश को अवैध हथियार सहित पकड़ा जा सकता है। जब खीवा नहर पर पहुंच कर वाहनों की जांच की गई तो एक मोटरसाइकिल नंबर पीबी-08-सीवी-9615, ब्रांड हीरो स्प्लेंडर प्रो, काले रंग के पर आ रहे आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश पुत्र निर्मल सिंह, निवासी गांव सदीकपुर, थाना शाहकोट को काबू किया गया और उसके पास से एक देसी पिस्तौल 32 बोर, बिना ब्रांड व नंबर की बरामद हुई। जिस पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंबर 40 तारीख 23-03-2025 को धारा 25.27-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत थाना सदर नकोदर में दर्ज किया गया। अब आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी।