Thursday, March 13, 2025
Home क्राईम जालंधर देहात पुलिस ने 24 घंटे में हाईवे डकैती का मामला सुलझाया, 2 गिरफ्तार

जालंधर देहात पुलिस ने 24 घंटे में हाईवे डकैती का मामला सुलझाया, 2 गिरफ्तार

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर(पूजा मेहरा) जालंधर देहात पुलिस के करतारपुर थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर लूट का मामला सुलझाते हुए 2 लाख रुपये बरामद कर वारदात में इस्तेमाल वाहन जब्त किये है।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान करनजीत सिंह पुत्र मुख्तार सिंह, निवासी गांव छबलवाड़ी, थाना खिलचिया, जिला अमृतसर और सतनाम सिंह पुत्र सोहन लाल, निवासी गांव बचड़े, थाना सिटी तरनतारन, जिला तरनतारन के रूप में हुई है।

एस एस पी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि लूट की सूचना मिलने के बाद अपराधियों की तलाश के लिए तुरंत विशेष टीमें गठित की गईं है। उन्होंने कहा कि इस मामले का शीघ्र समाधान होने से क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगेगा। यह सफल ऑपरेशन पुलिस अधीक्षक (जांच) जसरूप कौर बाठ और डीएसपी करतारपुर सुरिंदर पाल की देखरेख में किया गया। जांच दल का नेतृत्व करतारपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने किया, जिन्होंने मामले को सुलझाने के लिए कड़ी मेहनत की।

उन्होंने बताया कि मामले के विवरण से पता चला है कि 30 जनवरी 2025 को सुबह करीब 5:00 बजे शिकायतकर्ता अरमान सूद पुत्र रमेश सूद निवासी भिखीविंड रोड अपने भाई रिशव सूद के साथ वैष्णो ढाबा के पास खड़ा था। पीड़ित आस्ट्रेलिया जाने की तैयारी कर रहा था और उसके पास पासपोर्ट और 3 लाख रुपए नकद थे। ऑल्टो कार (पीबी02-ईक्यू-3186) में सवार दो व्यक्तियों ने पीड़ित को धमकाया और पैसे व पासपोर्ट छीनकर भाग गए।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपियों ने अपने लक्ष्य की पहचान करने के बाद डकैती की सावधानीपूर्वक योजना बनाई थी। वे क्षेत्र में बड़ी मात्रा में नकदी ले जाने वाले लोगों की आवाजाही पर नजर रख रहे थे। अपराध में प्रयुक्त ऑल्टो कार भी बरामद कर ली गई है, जिससे क्षेत्र में इसी प्रकार की घटनाओं की जांच के लिए और सुराग मिलेंगे।

गिरफ्तार आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की जांच के लिए उनकी पुलिस रिमांड मांगी जाएगी। जांच दल का मानना ​​है कि आगे की जांच से अधिक धनराशि की बरामदगी तथा अन्य घटनाओं का खुलासा हो सकता है।

You may also like

Leave a Comment