दोआबा न्यूज़लाईन
जालंधर: जालंधर देहात के अंतर्गत आते लोहियां थाना की पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। देहात के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख के दिशा-निर्देशों के अनुसार समाज के बुरे तत्वों/ड्रग तस्करों के खिलाफ शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत एसपी (जांच) जसरूप कौर बाठ जालंधर ग्रामीण के नेतृत्व में उकार सिंह बराड़, पीपीएस के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक सब डिवीजन शाहकोट की अगुवाई में इंस्पेक्टर जयपाल मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन लोहिया की टीम द्वारा वर्ष 2024 में एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन व 10,000 रुपए लूटने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए उकार सिंह बराड़, पीपीएस, उप पुलिस अधीक्षक सब डिवीजन शाहकोट जिला जालंधर ग्रामीण ने बताया कि दिनांक 16.11.2024 को पीड़ित मनप्रीत सिंह पुत्र राम लाल निवासी गांव मेडला, थाना लोहिया अपने मोटरसाइकिल नंबर पीबी-08-ईयू-4521 ब्रांड स्प्लैटर काला रंग पर सवार होकर लोहिया से गांव मंडला की ओर जा रहा था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग आए। जिन्होंने दराती से धमकाया और 10,000/- रुपये नकद, एक मोबाइल फोन ब्रांड इनफिनिक्स स्मार्ट-8 और एक मोटरसाइकिल नंबर पीबी-08-ईयू-4521 ब्रांड स्प्लेंडर छीन लिया और भाग गए।
जिस पर एएसआई बलकार सिंह ने मुकदमा नंबर 112 तारीख 17-11-2024 धारा 304,3(5) बीएनएस थाना लोहियां में दर्ज किया। पुलिस ने दोषियों का पता लगाकर आरोपी गुरविंदर सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी कुस्सूवाला, थाना मक्खू, जिला फिरोजपुर व गुरजंट सिंह पुत्र जसबीर सिंह निवासी लेलोवाल, थाना मक्खू, जिला फिरोजपुर को मुक़दमे में गिरफ्तार कर लिया गया और पीड़ित का मामला और चोरी हो गया स्मार्ट-8 मोटरसाइकिल, जिसका नंबर PB-08-EU-4521 काले रंग का बरामद कर लिया गया।