Monday, February 24, 2025
Home जालंधर जालंधर: धार्मिक संगठनों ने हरित महाशिवरात्रि जागरूकता अभियान का किया आगाज, जनता से की यह अपील

जालंधर: धार्मिक संगठनों ने हरित महाशिवरात्रि जागरूकता अभियान का किया आगाज, जनता से की यह अपील

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: (पूजा मेहरा) धार्मिक संगठनों की ओर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष में हरित महाशिवरात्रि जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। जहां उन्होंने लंगरों में प्लास्टिक की थालियों का इस्तेमाल न करने का निवेदन किया। इसी के साथ हरियावल पंजाब के सदस्य आने वाले समय में कैंपेनिंग शुरू करेगी, जहां पर जनता को जागरूक किया जाएगा।

इस सबंधी जानकारी देते हुए प्रवीण कुमार प्रांत संयोजक ने कहा कि इस जागरूकता अभियान का वास्तविक उद्देश्य देश को प्लास्टिक मुक्त व कैंसर मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ व स्वास्थ्यवर्धक पर्यावरण के लिए स्थानीय गणमान्य व संत समाज के मार्गदर्शन में विभिन्न सामाजिक, स्वयंसेवी, धार्मिक संगठनों से सम्पर्क कर अपील की जा रही है कि वे महाशिवरात्रि महोत्सव पर लगने वाले लंगरों के दौरान
डिस्पोजेबल प्रयोग न करें और प्रसाद को स्टील प्लेट में ही वितरित करें, ताकि हरियावल पंजाब बनाया जा सके।

गौरतलब है कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 को हरित, पवित्र और स्वच्छ कुंभ बनाने हेतु एक थैला एक थाली अभियान की योजना और क्रियान्वयन पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा किया गया। पूरे देश से लोगों से कपड़े के थैले और थालियां इकट्ठी कर प्रयागराज महाकुम्भ में भेजी गईं। ताकि वहां प्लास्टिक का कचरा कम किया जा सके। एक अनुमान लगाया गया कि प्रत्येक व्यक्ति प्रतिदिन 120ग्राम प्लास्टिक कचरा पैदा करे तो एक करोड़ श्रद्धालु १२०० टन कचरा एक दिन में पैदा करेंगे।

परिणाम- प्रयागराज महाकुंभ के भंडारों में स्टील की थालियां 10.25 लाख, कपड़े के थैले 13 लाख, स्टील के गिलास 2.5 लाख निःशुल्क वितरित किए गए।

इस मौके पर रंजीत आर्य, कृष्ण लाल महाजन, मनीष गुप्ता, विपन सभरवाल, जगजीत सिंह गाबा, जेबी सिंह, ऋषि अरोड़ा, प्रमोद बंसल, परवीन, प्रद्युमन सिंह, प्रितपाल सिंह, रोशन लाल, अजय वेद, डॉ अमित शर्मा, नंदलाल वेद जी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment