Home क्राईम जालंधर: नकोदर थाने की पुलिस ने एक नशा तस्कर युवक को किया काबू, 65 नशीली गोलियां बरामद

जालंधर: नकोदर थाने की पुलिस ने एक नशा तस्कर युवक को किया काबू, 65 नशीली गोलियां बरामद

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर ग्रामीण पुलिस के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क के दिशा-निर्देशों के अनुसार समाज के बुरे तत्वों / नशा तस्करों / लुटेरों के खिलाफ शुरू की गई विशेष मुहिम “युद्ध नशे पर” के तहत सरबजीत राय, पीपीएस, पुलिस अधीक्षक जांच, सुखपाल सिंह, उप पुलिस अधीक्षक सब-डिवीजन नकोदर, इंस्पेक्टर अमन सैनी, मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन सिटी नकोदर के नेतृत्व में पुलिस ने 65 नशीली गोलियों के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए थाना सिटी नकोदर के मुख्य अधिकारी इंस: अमन सैनी ने बताया कि एएसआई जगतार सिंह व उनके साथी कर्मचारी गश्त पर गांव सियाणीवाल गेट से गांव मलड़ी नकोदर की तरफ जा रहे थे। एक युवक ने जब पुलिस पार्टी को सामने देखा तो वह घबरा गया और हाथ में पकड़ा मोम का लिफाफा फेंककर पीछे की ओर भागने लगा। साथी कर्मचारियों की मदद से उसे पकड़ लिया गया और उसका नाम व पता पूछा गया। उसने अपना नाम शेर चंद उर्फ शेरा पुत्र बलकार निवासी मोहल्ला गुरु नानकपुरा नकोदर, थाना सिटी नकोदर बताया। वहीं पुलिस ने आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 65 खुली नशीली गोलियां बरामद कर शेर चंद उर्फ शेरा के खिलाफ मुकदमा नंबर 44 दिनांक 09.05.२०२५, 22-61-85 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना सिटी नकोदर तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment