Wednesday, November 13, 2024
Home जालंधर जालंधर पंचायत चुनाव: रिकॉर्ड 66.3 प्रतिशत हुआ मतदान

जालंधर पंचायत चुनाव: रिकॉर्ड 66.3 प्रतिशत हुआ मतदान

डिप्टी कमिश्नर ने वोटिंग शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए मतदाताओं और चुनाव कर्मियों का आभार व्यक्त किया

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

वोटिंग के बाद सफलतापूर्ण हुई मतगणना की प्रक्रिया

जालंधर: पंचायत चुनाव के दौरान जिले की 695 पंचायतों में शांतिपूर्ण ढंग से रिकॉर्ड 66.3 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं मतदान के तुरंत बाद मतगणना प्रक्रिया भी सफलतापूर्वक संपन्न हुई। डिप्टी कमिश्नर-कम-ज़िला चुनाव अधिकारी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि जिले की 890 ग्राम पंचायतों में से 195 पंचायतें पहले ही सर्वसम्मति से चुनी जा चुकी हैं।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लोहियां खास ब्लॉक सबसे अधिक 28 पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी गई। इसी तरह जालंधर वेस्ट ब्लॉक में 25 पंचायतें, फिल्लौर में 24 पंचायतें और नकोदर में 20 पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी गई। इसके अलावा शाहकोट में 19, भोगपुर में 17, नूरमहल में 15, रुड़कां कलां में 14, मेहतपुर में 13, आदमपुर में 11 और जालंधर ईस्ट ब्लॉक में 9 गांवों में सहमति बनी।

डॉ.अग्रवाल ने कहा कि जिले के 11 ब्लॉकों आदमपुर, भोगपुर, जालंधर पूर्व, जालंधर पश्चिम, लोहियां खास, मेहतपुर, नकोदर, नूरमहल, फिल्लौर, रुड़का कलां और शाहकोट के 695 गांवों में 66.3 प्रतिशत मतदान हुआ और उसके तुरंत बाद मतदान की गिनती हुई। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 815033 मतदाता हैं, जिनमें 420756 पुरुष, 394268 महिला व 9 अन्य मतदाता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से 66.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। डिप्टी कमिश्नर ने चुनाव प्रक्रिया के सफल एवं शांतिपूर्ण समापन के लिए मतदाताओं एवं चुनाव कर्मियों को धन्यवाद दिया।

डीसी ने बताया कि जिले में 1004 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 7,426 मतदान कर्मी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए एस.एस.पी. हरकमल प्रीत सिंह खख के नेतृत्व में ग्रामीण पुलिस ने समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की। एस.एस.पी. खख ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए जिले भर में 2500 से अधिक ग्रामीण पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया था। उन्होंने ग्रामीण पुलिस और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।

पंचायत चुनाव के दौरान जालंधर में शाम 4 बजे तक 57.99 प्रतिशत वोटिंग

आज हुए पंचायत चुनाव के दौरान जिले में शाम 4 बजे तक 57.99 फीसदी मतदान हुआ। सुबह 8 बजे सभी 1004 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग शुरू हुई और शाम 4 बजे तक मतदान केंद्रों के अंदर लाईनों में खड़े मतदाताओं के लिए वोटिंग प्रक्रिया जारी थी।

चुनाव प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने चुनाव प्रक्रिया के उचित संचालन की प्रशंसा की, जो राज्य चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों अनुसार 7,426 मतदान कर्मचारियों द्वारा पूरी की गई।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि जिला प्रशासन ने चुनाव के दौरान 815033 मतदाताओं की सुविधा के लिए पर्याप्त प्रबंध किए थे। उन्होंने एस.एस.पी. जालंधर हरकमल प्रीत सिंह खख सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर चुनाव प्रक्रिया का जायजा लिया और वहां किए गए प्रबंधों पर संतुष्टि व्यक्त की।
एस.एस.पी. खख ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिले भर में 2500 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने कहा कि पूरे दिन कोई अप्रिय घटना नहीं घटी, जो प्रशासन के प्रभावी योजना और तालमेल को दर्शाता है।

डिप्टी कमिश्नर ने चुनाव प्रक्रिया को सफल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी मतदाताओं, चुनाव कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों को उनके सहयोग एवं समर्पण के लिए धन्यवाद दिया।

बता दें कि जिले में 195 पंचायतें पहले ही सर्वसम्मति से चुनी जा चुकी है और बाकी 695 पंचायतों (1662 सरपंच और 5464 पंच) के लिए आज जिले के 11 ब्लॉक आदमपुर, भोगपुर, जालंधर ईस्ट, जालंधर वेस्ट, लोहियां खास, मेहतपुर, नकोदर, नूरमहल, फिल्लौर, रुड़का कलां और शाहकोट गांवों में प्रशासन के पुख्ता इंतजामों के चलते शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग हुई।

You may also like

Leave a Comment