दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फ़िराक में बैठे एक आतंकवादी गिरोह का पर्दाफाश किया है। जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई को अंजाम जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने दिया है। इस दौरान काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल गैंग के 3 आतंकियों को जालंधर से गिरफ्तार किया है। कहा जा रहा है कि उक्त आरोपी बब्बर खालसा इंटरनेशनल गैंग के इशारे पर पंजाब में किसी बड़ी हत्या को अंजाम देने वाले थे।
इस सम्बन्ध में पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जालंधर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जालंधर पुलिस खुफिया यूनिट की सूचना के आधार पर पंजाब में बब्बर खालसा इंटरनेशनल गैंग (बीकेआई) समर्थित आतंकवादी ‘मॉड्यूल’ द्वारा की गई एक और बड़ी हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया है, जिसमें आतंकवादी ‘मॉड्यूल के 3 सदस्यों जगरूप सिंह उर्फ जग्गा, सुखजीत सिंह उर्फ सुखा और नवप्रीत सिंह उर्फ नव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4 आधुनिक हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
“X” पर DP गौरव यादव की पोस्ट

DGP गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ एसएसओसी अमृतसर में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे और पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। इस कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से एक ग्लॉक पिस्तौल 9MM, 01 मैगजीन और 06 कारतूस, एक पिस्तौल PX5 स्टॉर्म (बेरेटा) 30 बोर, 01 मैगजीन और 04 गोलियां, एक देसी 30 बोर पिस्तौल, 01 मैगजीन और 04 कारतूस और एक देसी 32 बोर पिस्तौल, 01 मैगजीन और 08 कारतूस बरामद हुए हैं।