Saturday, October 11, 2025
Home जालंधर जालंधर: वार्ड नंबर 25 से पार्षद उमा बेरी ने सेंट्रल टाउन में गलियों के निर्माण कार्य का किया उद्घाटन

जालंधर: वार्ड नंबर 25 से पार्षद उमा बेरी ने सेंट्रल टाउन में गलियों के निर्माण कार्य का किया उद्घाटन

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: शहर के सेंट्रल टाउन में आज पार्षद उमा बेरी द्वारा वार्ड नंबर 25 के अंतर्गत मोहल्ला सेंट्रल टाउन में गलियों के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। यह कार्य लगभग 36 लाख की लागत से किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद उमा बेरी ने कहा कि यह कार्य वार्ड के लोगों की मुख्य मांग थी। आगे बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि जिन वार्डों में कांग्रेस पार्टी के पार्षद जीतकर आए हैं, वहां विकास कार्यों के उद्घाटन के बारे में कांग्रेस पार्षदों को नहीं बताया जाता और न ही उन्हें उद्घाटन में आने के लिए कहा जाता है। यह लोकतंत्र का अपमान है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में इससे पहले भी कई सरकारें आई हैं, लेकिन जनता द्वारा चुने गए पार्षदों की इस तरह से अनदेखी कभी नहीं की गई। पार्षद ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नगर निगम के मेयर द्वारा इस व्यवस्था को ठीक नहीं किया गया तो जल्द ही कांग्रेस पार्षद मेयर कार्यालय पर धरना देंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री कहते थे कि नींव के पत्थर पर मजदूर का नाम आएगा लेकिन आज ये सारे झूठे वादे कहां गए?

इस अवसर पर दर्शन पाल शर्मा, सुधीर घुग्गी, जसविंदर सिंह, संजीव कुमार, प्रवीण नागपाल, अरुण बजाज, सोनू मित्तल, पवन कुमार, सुशील अग्रवाल, अनुज शर्मा मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment