Home क्राईम जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की साल 2025 की बड़ी कामयाबियां, क्राइम और ड्रग माफिया के खिलाफ सख्त एक्शन

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की साल 2025 की बड़ी कामयाबियां, क्राइम और ड्रग माफिया के खिलाफ सख्त एक्शन

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने साल 2025 के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कई सख्त एक्शन लिए। इस दौरान कुल 3,535 केस दर्ज किए गए, जिनमें से 2,451 केस कोर्ट में पेश किए गए, जो समय पर जांच और निपटारे को दिखाता है।

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि इस साल गंभीर क्राइम के 431 केस दर्ज किए गए, जिनमें से 243 केस सफलतापूर्वक ट्रेस किए गए। इनमें 224 व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर अपराध और 206 प्रॉपर्टी से जुड़े गंभीर क्राइम शामिल हैं। जांच के दौरान बड़ी मात्रा में ढेरी हुई प्रॉपर्टी बरामद की गई। चोरी के मामलों में 146,90,460 स्नैचिंग के मामलों में 29,37,820 और लूट के मामलों में 13,87,000 रुपये बरामद किए गए। इस साल वॉर ऑन ड्रग्स कैंपेन के तहत ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई।

वहीं एनडीपीएस एक्ट के तहत 1,193 केस दर्ज किए गए और 1,635 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस ने 46.209 किलोग्राम हेरोइन , 220.695 ग्राम पोस्त की भुक्की, 8.990 ग्राम अफीम, 15.805 ग्राम गांजा, 5.761 किलोग्राम चरस, 205 ग्राम कोकीन, 20 ग्राम बर्फ, 106 ग्राम नशीला पाउडर और 4 23.925 नारकोटिक गोलियां/कैप्सूल बरामद किए गए। मर्डर, एक्सटॉर्शन, एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल, यूएपीए ऑर्गेनाइज्ड क्राइम, रॉबरी और एक्सटॉर्शन जैसे कई सेंसेशनल और ब्लाइंड केस टेक्निकल मदद और जॉइंट पुलिस एक्शन से सफलतापूर्वक सॉल्व किए गए और दोषियों को गिरफ्तार करके कानून के मुताबिक एक्शन लिया गया।

वहीं उन्होंने बताया कि साल 2025 में हार्डकोर क्रिमिनल्स और गैंगस्टर्स को अरेस्ट करने के दौरान कुल 7 पुलिस एनकाउंटर हुए। ये सभी एनकाउंटर तब हुए जब लोकल लोगों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की और पुलिस ने पूरी तरह से कानून के हिसाब से सेल्फ-डिफेंस में काम किया।


 

 

 

 

You may also like

Leave a Comment