Friday, October 31, 2025
Home क्राईम जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई, हेरोइन, अवैध शराब और नशीली गोलियां बरामद

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई, हेरोइन, अवैध शराब और नशीली गोलियां बरामद

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जारी अभियान ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ के तहत शहर भर में नशे से जुड़े तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, ताकि युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाया जा सके। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि नशे से जुड़ी गतिविधियों में शामिल लोगों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले तीन दिनों में विभिन्न थानों द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 52.8 ग्राम हेरोइन, 232 बोतल अवैध शराब, 100 प्रीगैबलिन कैप्सूल, 26 नशीली गोलियां और एक एक्टिवा (PB08-EF-8011) बरामद की है।

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने 2 लोगों को नशा करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए विभिन्न थानों में कुल 14 मामले दर्ज किए गए गए हैं।

वहीं पुलिस कमिश्नर ने लोगों से नशे के खिलाफ इस जंग में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी नशे से जुड़ी किसी भी गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत पंजाब सरकार द्वारा जारी नशा विरोधी हेल्पलाइन नंबर 97791-00200 पर सूचित करें।

You may also like

Leave a Comment