Home क्राईम जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 80 ग्राम हेरोइन और लाखों की ड्रग मनी सहित 2 आरोपी किए गिरफ्तार

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 80 ग्राम हेरोइन और लाखों की ड्रग मनी सहित 2 आरोपी किए गिरफ्तार

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: पंजाब सरकार द्वारा ड्रग्स को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे खास कैंपेन “वॉर ऑन ड्रग्स” के तहत कमिश्नरेट पुलिस जालंधर को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर की देखरेख में और डीसीपी/जांच मनप्रीत सिंह ढिल्लों, एडीसीपी/जांच जयंत पुरी और एसीपी (डी) अमरबीर सिंह के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार की टीम ने कार्रवाई करते हुए 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 80 ग्राम हेरोइन और ₹2,05,000 ड्रग मनी बरामद की गई है।

 

 

वहीं सीपी जालंधर ने जानकारी देते हुए बताया कि 04.12.2025 को सीआईए स्टाफ की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए शक के आधार पर फोकल पॉइंट जालंधर से दो लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को अपनी पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​साजन पुत्र गुरजीत सिंह निवासी मकान नंबर एनबी 47 प्रीत नगर सोडल रोड, पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 8 जालंधर और प्रभजोत उर्फ ​​प्रभ पुत्र जसपाल निवासी मकान नंबर 477 प्रीत नगर सोडल रोड, जालंधर बताई है।

वहीं पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से कुल 80 ग्राम हेरोइन और 02 लाख 5 हजार रुपये की बरामदी की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 8 में NDPS एक्ट की धारा 21, 27-A, 61-85 के तहत केस नंबर 295 तारीख 04.12.2025 दर्ज किया गया है।

जांच में पता चला है कि इससे पहले भी आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 8 में NDPS एक्ट की धारा 21, 61-85 के तहत केस नंबर 133 तारीख 08.05.2022 दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों से आगे और पीछे के लिंक के बारे में पूछताछ जारी है और जालंधर पुलिस भविष्य में भी ड्रग तस्करों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई सख्ती से जारी रखेगी।

You may also like

Leave a Comment