Monday, October 27, 2025
Home क्राईम जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 1 पिस्तौल और 4 ज़िंदा कारतूसों सहित 01 आरोपी को किया गिरफ्तार

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 1 पिस्तौल और 4 ज़िंदा कारतूसों सहित 01 आरोपी को किया गिरफ्तार

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा बदमाशों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के निर्देशानुसार मनप्रीत सिंह ढिल्लों डीसीपी/जांच, जयंत पुरी एडीसीपी/जांच और अमरबीर सिंह एसीपी/डी के नेतृत्व में सीआईए-स्टाफ जालंधर के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार की पुलिस टीम ने अवैध हथियारों सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 अक्टूबर 2025 को सीआईए-स्टाफ की टीम जालंधर के ट्रांसपोर्ट नगर पुल के नीचे नाकाबंदी के लिए मौजूद थी। इस दौरान एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोककर पूछताछ की गई। उसकी पहचान सागर मसीह उर्फ ​​बागी पुत्र जर्मन मसीह निवासी क्रिश्चियन मोहल्ला, टांगे वाला अड्डा काहनूवान, ज़िला गुरदासपुर के रूप में हुई। जिसके पास तलाशी के दौरान एक पिस्तौल 32 बोर और 4 ज़िंदा कारतूस बरामद हुए।

इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 8, जालंधर में धारा 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा संख्या 248, दिनांक 16.10.2025 दर्ज किया गया। वहीं जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी तरह की अवैध गतिविधि के बारे में पता चले, तो वे तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 112 पर सूचित करें।

You may also like

Leave a Comment