Saturday, January 18, 2025
Home क्राईम जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने चोरी के सामान सहित 1 को किया काबू

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने चोरी के सामान सहित 1 को किया काबू

by Doaba News Line

जुर्म की रोकथाम की कार्रवाई तहत गिरफ्तार किए 3 लोग

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर: पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक व्यक्ति को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गगनदीप सिंह, पुत्र स्वर्गीय कुलवंत सिंह निवासी खंग साहिब, पी.एस. लांबड़ा, जालंधर ने अपने कार्यस्थल से निर्माण सामग्री की चोरी की सूचना दी। उन्होंने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस सूचना के बाद हरकत में आई और इलाके में लक्षित तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नंबर 252 धारा 331 (4) और 305 बीएनएस के तहत दर्ज की गई है।

वहीं जांच के दौरान कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की पहचान लवप्रीत सिंह लाभ पुत्र गुरनाम सिंह निवासी कुक्की ढाब, जालंधर के रूप में की है, जिसे गिरफ्तार कर गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद उन्होंने बताया कि आरोपी को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अमन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रमेश कुमार उर्फ ​​राजा पुत्र लुभाया राम निवासी बीएनएसएस विरुद्ध धारा 129/170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई है। मीठापुर, जालंधर और विजय कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी खबरा कॉलोनी, जालंधर शामिल हैं। इसके अलावा स्वपन शर्मा ने बताया कि मोहित कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी गांव वडाला, जालंधर के खिलाफ धारा 128/170 बीएनएसएस तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

You may also like

Leave a Comment