दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर : जालंधर के सिविल अस्पताल व नशा छुड़ाओ केंद्र का दौरा करने के लिए कैबिनेट मंत्री महेंद्र भगत पहुंचे। इस दौरे के दौरान सिविल सर्जन सहित सीनियर डॉक्टर भी मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री द्वारा सिविल हॉस्पिटल में दौरा कर डॉक्टरों से मुलाकात की और लोगों की परेशानियों को सुना।

इस दौरान उन्होंने कहा कि युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत सरकार लगातार काम करती आ रही है। इसी के चलते सरकार द्वारा एक नया कदम उठाया गया है, जिसमें जो भी लोग नशे में लिप्त दिखाई दे रहे हैं। उन्हें पड़कर नशा छुड़ाओ केंद्र में दाखिल करवाया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में काफी सेवाएं आम जनता के लिए रखी गई है। पंजाब में आप सरकार आने से काफी डेवलपमेंट हॉस्पिटल में की गई है। उन्होंने कहा कि आज मैंने जब दौरा किया तो मुझे कैंसर के डॉक्टर भी अस्पताल में मिले। जबकि कैंसर का इलाज करवाना निजी अस्पताल में काफी महंगा होता है। अब लोगों को समय पर इलाज और दवाइयां कम समय और कम पैसों में सिविल अस्पताल से मिल रही है।