Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर Jalandhar: न्यू जवाहर नगर के एक घर में लगी भयानक आग, मेडिकल स्टोर संचालक की मौके पर मौत, 2 झुलसे

Jalandhar: न्यू जवाहर नगर के एक घर में लगी भयानक आग, मेडिकल स्टोर संचालक की मौके पर मौत, 2 झुलसे

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर: जालंधर के पॉश एरिया न्यू जवाहर नगर के एक घर में बीती देर रात आग लगने से घर के मुखिया की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जब आग लगी तब मेडिकल स्टोर संचालक और उसकी पत्नी घर की तीसरी मंजिल पर अपने कमरे में सो रहे थे। घटना के समय महिला को तो बाहर निकाल लिया गया, लेकिन मेडिकल स्टोर संचालक की आग की वजह से दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक का नाम अतुल सूद है और उनकी कंपनी बाग चौक में सिटी मेडिकल स्टोर के नाम से मेडिकल शॉप है। बताया यह भी जा रहा है कि इस हादसे में महिला सहित दो अन्य लोग भी झुलस गए हैं और एक फायर कर्मी मौके पर जख्मी हुआ है। ।

जानकारी के अनुसार आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई ,जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशकत
के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक फायर कर्मी भी घायल हो गया है। आग के बारे में रात करीब डेढ़ बजे दमकल विभाग को पता चला था। वहीं आशंका यह जताई जा रही है कि आग घर के मंदिर में जली जोत की वजह से लगी होगी। घटना के बाद तुरंत घायलों को आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

वहीं आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचे कर आग पर काबू पा लिया था। मगर तब तक अतुल सूद की मौत हो चुकी थी। सूद की पत्नी को उनके कर्मचारी ने ही बेहोशी की हालत में बाहर निकल लिया था, लेकिन अतुल सूद को नहीं बचाया जा सका। आग बुझाने के बाद जब फायर ब्रिगेड की टीम घर के बाथरुम में पहुंची तो वहां से अतुल का शव बरामद किया गया। फिलहाल तो यह आशंका जताई जा रही है कि अतुल की मौत दम घुटने से हुयी है। लेकिन असल वजह का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। वहीं घटनास्थल पर जांच के लिए देर रात थाना-6 की पुलिस पहुंच गई थी।

You may also like

Leave a Comment