Saturday, April 19, 2025
Home क्राईम जालंधर: वेस्ट हल्के में एक घर पर चला निगम का पीला पंजा, 3 नशा तस्करों पर दर्ज हैं NDPS के कई मामले

जालंधर: वेस्ट हल्के में एक घर पर चला निगम का पीला पंजा, 3 नशा तस्करों पर दर्ज हैं NDPS के कई मामले

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: (पूजा, सलोनी) पंजाब सरकार की ओर से 1 मार्च से युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते आज जालंधर के थाना डिवीजन नंबर- 5 के अंतर्गत आते मॉडल हाउस में एक नशा तस्कर के घर पुलिस व नगर निगम ने मिलकर बुलडोजर चला घर को ध्वस्त कर दिया। इस घर के 3 सदस्यों पर एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें महिला लखवीर कौर उर्फ़ रेखा पत्नी संदीप सिंह, जो तस्करी मामले में पहले से ही जेल में बंद है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसीपी वेस्ट सर्वणजीत सिंह ने बताया कि नगर निगम की ओर से अवैध रूप से बने इस घर को ध्वस्त करने के लिए पुलिस फोर्स की मांग की गई थी। जिसके चलते मौके पर भारी पुलिस बल तैनात की गई ताकि कार्रवाई में कोई बाधा ना आए। वहीं एसीपी ने यह भी बताया कि जब इस घर के सदस्यों के बारे में जांच की गई तो पता चला कि थाना डिवीजन नंबर 5 में इनके खिलाफ एनडीपीएस के कई मामले दर्ज हैं। जिनमें लखवीर कौर उर्फ़ रेखा पत्नी संदीप सिंह, सूरज और संदीप कुमार उर्फ़ जूगा दोनों पुत्र सुरिंदर पाल निवासी मकान नंबर 1096, तारा वाली स्ट्रीट, मॉडल हाउस, जालंधर पर एनडीपीएस के तीन-तीन मामले दर्ज है। यह संपत्ति कथित तौर पर उनके अवैध ड्रग व्यापार से प्राप्त आय का उपयोग करके बनाई गई थी। जबकि लखबीर कौर उर्फ़ रेखा अभी भी कपूरथला जेल में बंद है।

दूसरी ओर निगम के अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि यह घर अवैध रूप से बना हुआ है। जिसके चलते सीनियर अधिकारियों को इसकी शिकायत दी गई। उक्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आज इस घर पर बुलडोजर चलाया गया।

You may also like

Leave a Comment