Home जालंधर Jalandhar: मॉडल हाउस में लोगों ने चोरी करते पकड़ा बाइक चोर, लोगों ने की चोर की जमकर धुनाई

Jalandhar: मॉडल हाउस में लोगों ने चोरी करते पकड़ा बाइक चोर, लोगों ने की चोर की जमकर धुनाई

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर में चोरी के मामले बढ़ते ही चले जा रहे हैं। ताजा मामला जालंधर के मॉडल हाउस से बाइक चोरी का सामने आया है। बताया जा रह है कि यहां लोगों ने एक खड़ी बाइक को चोरी करने का प्रयास करते हुए रंगे हाथों एक युवक को पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने चोर की जमकर धुनाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

वहीं घटना के बारे में जानकारी देते हुए बाइक के मालिक ने बताया कि वह पार्क में अपनी बेटी के आया था। उसी दौरान उसने देखा कि एक युवक पार्क के पास खड़ा होकर बाइक में चाबी लगाने की कोशिश कर रहा है। यह देख उसने तुरंत शोर मचाया। उसका शोर सुन लोग वहां इक्कठे हुए उन्होंने चोरों का पीछा किया और एक को पकड़ लिया लेकिन मौके से उसका बाइक वाला साथी वहां से फरार हो गया।

वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को काबू कर अपने साथ थाने ले गई। पकडे गए आरोपी की पहचान अनुज निवासी नडाला के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।


 

वहीं पकड़े गए युवक का कहना है कि उसका साथी ही बाइक चोरी की कोशिश कर रहा था और घटना के बाद वह दूसरी बाइक से फरार हो गया, जबकि वह मौके पर पकड़ा गया।

 

 

 

You may also like

Leave a Comment