Saturday, July 19, 2025
Home क्राईम जालंधर: सड़क दुर्घटना में 2 नौजवानों की मौत, 2 जख्मी

जालंधर: सड़क दुर्घटना में 2 नौजवानों की मौत, 2 जख्मी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: पुलिस लोगों को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक करती है। लेकिन इसके बावजूद भी लोग ट्रिपल राइडिंग कर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना कर रहे हैं, इसी कड़ी में एक हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से एक्टिवा सवार चार युवक कितनी बुरी तरह से ट्रक में जा घुसे, जिसके बाद मौके पर ही 2 युवकों की तो मौत हो गई। जबकि 2 घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए नकोदर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घटना की जानकारी देते हुए नौजवानों के एक रिश्तेदार ने बताया कि आज सुबह वह करीब 6:00 बजे घर से एक एक्टिवा पर चरों युवक सवार होकर निकले थे।

इसके बाद हमें करीब 8:00 बजे सूचना मिली कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

वहीं मौके पर पहुंचे थाना लांबड़ा के एसएआई बृजेंद्र सिंह ने बताया कि हमें करीब 8:00 बजे सूचना मिली थी कि रोड पर एक सड़क हादसा हुआ है जिसमें दो नौजवानों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।

You may also like

Leave a Comment