Home Uncategorized महाकुंभ वाले IITian बाबा को जयपुर पुलिस ने पकड़ा, मिला नशीला पदार्थ

महाकुंभ वाले IITian बाबा को जयपुर पुलिस ने पकड़ा, मिला नशीला पदार्थ

by Doaba News Line

महाकुंभ से चर्चा में आए IITian बाबा अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया। हालांकि कुछ देर बाद उसको जमानत पर रिहा कर दिया। पुलिस को उसके पास से गांजा मिला है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। दरअसल, अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर सुसाइड करने की धमकी दी थी। पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस करके जयपुर के एक होटल से उसे पकड़ा और पूछताछ की। इस दौरान उसने नशे में फोन करने की बात कही।

पूरे मामले पर IITian बाबा ने कहा- थोड़ा सा प्रसाद (गांजा) मिला है। किसी ने बोल दिया था बाबा सुसाइड करने वाले हैं। कोई अजीब से केस का बहाना लेकर आए थे। मैंने उनसे कहा अब इस प्रसाद पर केस करोगे तो कुंभ में इतने सारे लोग पीते हैं, सभी को गिरफ्तार करो। भारत के अंदर तो ये अंडरस्टुड है। एनडीपीएस की एफआईआर दर्ज की है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण जयपुर दिगंत आनंद ने बताया- शिप्रापथ थाना पुलिस को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि होटल पार्क क्लासिक में अभय सिंह नाम का एक व्यक्ति सुसाइड करने का प्रयास कर रहा है। इस पर जांच के लिए थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा टीम के साथ होटल पहुंचे।

उन्होंने बताया- होटल में अभय सिंह (35) पुत्र करण सिंह से कंट्रोल रूम से मिली सूचना का कारण पूछा तो अपने कब्जे से एक गांजे की पुड़िया निकालकर बताया कि मैंने गांजे का नशा किया था। नशे में मैंने कोई सूचना दी हो तो मेरे को जानकारी नहीं है। इस पर अभय सिंह के कब्जे से मिली गांजे की पुड़िया (1.50 ग्राम) को मौके पर ही एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किया। अभय सिंह के कब्जे से मिला गांजा की मात्रा कम होने के कारण जमानत पर रिहा कर दिया। अभय सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment