Sunday, November 2, 2025
Home क्राईम जगराओं कबड्डी खिलाड़ी हत्या केस: फेसबुक पर 2 युवकों ने पोस्ट डालकर ली जिम्मेदारी

जगराओं कबड्डी खिलाड़ी हत्या केस: फेसबुक पर 2 युवकों ने पोस्ट डालकर ली जिम्मेदारी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जगराओं: पंजाब के जगराओं में कबड्डी खिलाड़ी हत्या मामले में अब पुलिस ने खिलाडी के पिता के बयान पर कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, जो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि खिलाड़ी को उसके पिता के सामने ही गोली मार दी गई थी।

वहीं इस हत्या मामले में एक और बड़ी बात यह भी सामने आई है कि जस्सू कूम नाम के एक युवक ने फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली। जस्सी ने लिखा- सत श्री अकाल, सभी भाइयों और बहनों। जगराओं में कबड्डी प्लेयर तेजपाल का गोली मारकर कत्ल किया गया। उसकी जिम्मेदारी मैं जस्सू कूम और मेरा भाई बराड़ ले रहे हैं। यह कत्ल हमने अपनी पर्सनल रंजिश को लेकर किया है। वहीं पोस्ट के बारे में पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

वहीं आज शनिवार को कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने भी जगराओं में पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान तेजपाल के परिवार ने अपने मरे हुए बेटे का संस्कार तब तक न करने की बात कही जब तक उसे इंसाफ नहीं मिल जाता। बता दें कि वारदात के बाद पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल में रखवा दिया था, जिसका आज पोस्टमॉर्टम होगा।

जगराओं कबड्डी खिलाड़ी हत्या केस, फेसबुक पर 2 युवकों ने पोस्ट डालकर ली जिम्मेदारी

पंजाब के जगराओं में कबड्डी खिलाड़ी हत्या मामले में अब पुलिस ने खिलाडी के पिता के बयान पर कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, जो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि खिलाड़ी को उसके पिता के सामने ही गोली मार दी गई थी।

वहीं इस हत्या मामले में एक और बड़ी बात यह भी सामने आई है कि जस्सू कूम नाम के एक युवक ने फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली। जस्सी ने लिखा- सत श्री अकाल, सभी भाइयों और बहनों। जगराओं में कबड्डी प्लेयर तेजपाल का गोली मारकर कत्ल किया गया। उसकी जिम्मेदारी मैं जस्सू कूम और मेरा भाई बराड़ ले रहे हैं। यह कत्ल हमने अपनी पर्सनल रंजिश को लेकर किया है। वहीं पोस्ट के बारे में पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

वहीं आज शनिवार को कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने भी जगराओं में पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान तेजपाल के परिवार ने अपने मरे हुए बेटे का संस्कार तब तक न करने की बात कही जब तक उसे इंसाफ नहीं मिल जाता। बता दें कि वारदात के बाद पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल में रखवा दिया था, जिसका आज पोस्टमॉर्टम होगा।

You may also like

Leave a Comment