दोआबा न्यूज़लाइन
पंजाब/कनाडा: कनाडा सरकार ने पंजाबियों को एक बड़ा झटका देते हुए कुछ वीजा नियमों में बदलाव किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार कनाडा सरकार ने अब माता-पिता और दादा-दादी के परमानेंट रेसिडेंस वीजा पर अस्थायी रोक लगा दी है। लेकिन निराश होने की जरुरत नहीं है क्योंकि अब भी माता-पिता और दादा-दादी के पास सुपर वीजा का आप्शन खुला है। जिसके अनुसार पेरेंट्स 5 साल तक कनाडा में रह सकते हैं। यह घोषणा कनाडा गजट में छपे एक सरकारी निर्देश के द्वारा की गई है। इसके अलावा कनाडा सरकार ने अपना केयरगिवर कार्यक्रम भी बंद कर दिया है।
कनाडा सरकार ने दिसंबर 2025 में केयरगिवर के नाम से शुरू हुए ‘होम केयर वर्कर’ पायलट प्रोग्राम को भी फिलहाल रोक दिया है। यह प्रोग्राम उन लोगों के लिए था जो बुजुर्गों या बच्चों की देखभाल के लिए कनाडा जाना चाहते थे। अब यह मार्च 2026 में दोबारा नहीं खुलेगा।
वहीं कनाडा सरकार के इस फैसले के बाद पंजाब में रहने वाले माता पिता की चिंता बढ़ गई है। बता दें कि कनाडा इमिग्रेंट डिपार्टमेंट ने केवल बुजुर्गों की PR पर रोक लगाई है। लेकिन कनाडा जाने पर रोक नहीं है। अगर माता पिता अपने कनाडा में रह रहे बच्चों के पास घूमने के लिए जाना चाहें तो वे जा सकते हैं, ऐसे वीजा पर कोई रोक नहीं है।
कनाडा सरकार का कहना है कि वह 2026-2028 के लिए PR की संख्या कम कर रहे हैं। इस कटौती के तहत अब माता-पिता और दादा-दादी को बुलाने वाले प्रोग्राम (PGP) के नए आवेदनों को रोका गया है। 2025 में PGP के तहत नए आवेदन नहीं लिए जा रहे हैं। केवल 2024 में सबमिट किए गए आवेदनों को ही प्रोसेस किया जाएगा। बताया जा रहा है कि साल 2024 में कनाडा ने माता-पिता और दादा-दादी कार्यक्रम (PGP) के तहत लगभग 27,330 नए PR वीजा दिए थे।




