Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर CM सरदार भगवंत सिंह मान और बिजली मंत्री सरदार हरभजन सिंह के निर्देशों का सख्ती से पालन हो – विधायक रमन अरोड़ा

CM सरदार भगवंत सिंह मान और बिजली मंत्री सरदार हरभजन सिंह के निर्देशों का सख्ती से पालन हो – विधायक रमन अरोड़ा

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : Instructions of CM Sardar Bhagwant Singh Mann and Electricity Minister Sardar Harbhajan Singh should be strictly followed – MLA Raman Arora विधायक रमन अरोड़ा ने आज जालंधर बिजली विभाग प्रमुख रमेश संरगल और अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब सरदार भगवंत सिंह मान और बिजली विभाग मंत्री सरदार हरभजन सिंह द्वारा जो निर्देश पंजाब के हर घर में बिजली पहुंचाने और पंजाब के हर वर्ग खास तौर पर गरीब वर्ग को किसी भी प्रकार की समस्या न आए इसके लिए कार्य करने को अधिकारियों को बोला है। उन्होंने कहा कि कामों में किसी भी प्रकार की कोताही न की जाए। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा आज पंजाब के हर घर में मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान के सपने के तहत बिजली पहुंची है। हम सब का यह कर्तव्य बनता है , कि जो निर्देश मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान द्वारा अधिकारियों को लोक हित में कार्य करने के लिए दिए गए हैं। उसकी पालना की जाए, विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने बिजली विभाग में सराहनीय कार्य किए हैं ।

जिसका नतीजा है कि पिछली सरकारें अपने थर्मल प्लांट को प्राइवेट हाथों में बेच गई , लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने थर्मल प्लांट खरीदा। विधायक रमन अरोड़ा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जहां कहीं भी जालंधर के किसी वर्ग और खास तौर पर गरीब वर्ग को किसी भी अधिकारी की नालायकी की वजह से किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ा। उस स्थिति में अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान पंजाब के हर वर्ग को खुशहाल बनाना चाहते हैं। खास तौर पर गरीब वर्ग को किसी भी प्रकार की मुसीबत नहीं आनी चाहिए। इसीलिए अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करे की विभाग में लोकहित के कार्यों को पहल के आधार पर किया जाए।

You may also like

Leave a Comment