दोआबा न्यूजलाईन
जालंधर : पंजाब में गोलियां चलना आम बात हो गई है, इसी कड़ी में मकसूदा थाना अंतर्गत नंदनपुर गांव में बुधवार देर रात जमीनी विवाद को लेकर अज्ञात युवकों ने करीब आधा दर्जन गोलियां चला दी। गनीमत यह रही कि उस समय घर के बाहर कोई नहीं था, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। हमले के बाद पीड़ित ने मकसूदां थाने में पुलिस को सूचना दी। गोलीबारी की सूचना मिलते ही मकसूदां थाने के डीएसपी करतारपुर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित गुरविंदर सिंह के बयान दर्ज कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक कार आती दिख रही है और फिर गोलियों की आवाज सुनाई देती है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आगे जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए पीड़ित गुरविंदर सिंह ने बताया कि उनके तीन खेतों की जमीन को लेकर रिश्तेदारों में विवाद चल रहा है। जिसके संबंध में उन्होंने एक वर्ष पूर्व कोर्ट में केस भी जीता था। लेकिन फिर भी दूसरा पक्ष उन्हें फिर से खेत पर कब्जा करने की धमकी देता है। उन्होंने बताया कि कल रात वह अचानक घर के बाहर आया और गोलीबारी शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार, वह अपना कुछ समय घर के बाहर कुत्ते को टहलाने में बिताता है। उस दिन वह कुछ मिनट पहले ही घर में दाखिल हुए थे, तभी कार सवार हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने तुरंत मकसूदां थाने की पुलिस को सूचना दी।