Thursday, August 7, 2025
Home देश अमेरिका के टैरिफ का भारत ने दिया करारा जवाब, किया ये बड़ा ऐलान

अमेरिका के टैरिफ का भारत ने दिया करारा जवाब, किया ये बड़ा ऐलान

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

नई दिल्ली: भारत पर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा लगाए गए कुल 50% टैरिफ और अन्य कार्रवाईयों के बाद अब भारत -अमेरिका के रिश्तों में खटास पड़ती दिख रही है। ट्रम्प द्वारा भारत पर 25% टैरिफ बढ़ाने के बाद अब भारत ने जवाबी कार्रवाई में यह साफ़ कर दिया है कि भारत किसी से कम नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार अब भारत सरकार ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा मास्टर प्लान तैयार किया है। जिसके चलते भारत सरकार अपने निर्यातकों को सहायता मुहैया कराने के लिए सितंबर तक एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन लाने की प्लानिंग कर रही है, जिसमें 20,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

वहीं सरकार की इस नई योजना का मुख्य मकसद भारतीय उत्पादों को दुनिया के बाजारों में पहचान दिलाना, निर्यात करने वाले छोटे कारोबारियों को बिना ज़मानत के लोन देना, गैर-टैरिफ नियमों (जैसे तकनीकी अड़चनें) को आसान बनाना, ‘ब्रांड इंडिया’ को दुनिया में मजबूत बनाना और हर जिले को एक एक्सपोर्ट हब बनाना है।

वहीं भारत सरकार अब यह भी चाहती है कि MSME (छोटे और मझोले उद्यम) अपने सामान को दुनिया में बेच सकें। इस योजना के तहत उन्हें बिना किसी बड़ी जमानत के लोन मिल सकेगा, ताकि वे अपने व्यायपार में बढ़ोतरी कर सकें। यह योजना तीन मंत्रालयों वाणिज्य मंत्रालय, MSME मंत्रालय और वित्त मंत्रालय की साझेदारी में बनाई जा रही है।

भारत पर टैरिफ बढ़ाने के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने दी ये चेतावनी, पढ़ें खबर…

वाशिंगटन डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद भी बस नहीं कर रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार अब राष्टपति ट्रम्प ने भारत पर और ज्यादा प्रतिबंध लगाने की बात कही है। बीती रात पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अभी सिर्फ 8 घंटे ही हुए हैं। अभी तो बहुत कुछ होना बाकी है। बहुत सारे सेकेंडरी सैंक्शंस आने वाले हैं।

बताया यह भी जा रहा है कि ट्रम्प ने बुधवार को एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन कर 25% टैरिफ बढ़ा दिया। यह बढ़ा हुआ टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा। जबकि आज से भारत पर 25% टैरिफ लागू हो गया है। वहीं एग्जीक्यूटिव ऑर्डर में यह भी साफ़ किया गया है कि अमेरिका द्वारा भारत पर यह कार्रवाई रूसी तेल खरीद की वजह से की गई है। जिसका भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ा विरोध किया है। विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के इस एक्शन को अनुचित, नाजायज और गलत बताया है।

इस सम्बन्ध में बीते बुधवार रात भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है। जिसमें लिखा है कि अमेरिका ने भारत के रूस से किए जा रहे तेल आयात को निशाना बनाया है। जबकि हमने पहले ही साफ कर दिया है कि हम बाजार की स्थिति के आधार पर तेल खरीदते हैं और इसका मकसद 140 करोड़ भारतीयों की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगा रहा है, जबकि कई और देश भी अपने हित में यही काम कर रहे हैं। हम दोहराते हैं कि ये कदम अनुचित, नाजायज और गलत हैं। मंत्रालय के अनुसार भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।

You may also like

Leave a Comment