Wednesday, April 16, 2025
Home जालंधर जालंधर के वार्ड नंबर-77 में BJP पार्षद ने लगाया आधार कार्ड कैंप, जनता को मिली सहूलत

जालंधर के वार्ड नंबर-77 में BJP पार्षद ने लगाया आधार कार्ड कैंप, जनता को मिली सहूलत

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर के वार्ड नंबर-77 के काउंसलर ऑफिस में 15 से 17 अप्रैल को 3 दिन के लिए आधार कार्ड कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप भाजपा पार्षद रिम्पी प्रभाकर द्वारा लगाया जा रहा है। आज पहले दिन कैंप में 200 से 250 के करीब लोगों ने कैंप का लाभ उठाया। इस कैंप में आकर लोगों ने अपने आधार कार्ड संबंधी बदलाव करवाए। इस कैंप का समय सुबह 10 बजे 4 बजे तक है, इस दौरान आप कैंप का लाभ उठा सकते हैं।

कैंप में मौजूद पार्षद पति भगवंत प्रभाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कैंप 15 से 17 अप्रैल को जनता की सुविधा के लिए उनकी तरफ से लगाया जा रहा है। उन्होंने अपने वार्ड नंबर-77 के इलाका निवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन इलाका वासियों को कोई आधार कार्ड में बदलाव करवाना है या आधार कार्ड अपडेट करवाना है, उनका यहां स्वागत है। उन्होंने यह भी कहा कि इस कैंप में कोई दुगनी फीस नहीं ली जाएगी, सरकारी फीस में ही काम किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वार्ड नंबर 77 में और भी ऐसे कई कैंप लगाए जाएंगे, जहां आयुष्मान कार्ड संबंधी और पेंशन संबंधी लोगों के काम करवाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमने पिछले दिनों भी कई लोगों की पेंशन लगवाई है।

You may also like

Leave a Comment