Home एजुकेशन मानव सहयोग स्कूल में शिक्षकों के लिए “कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम” का आयोजन

मानव सहयोग स्कूल में शिक्षकों के लिए “कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम” का आयोजन

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: शहर के मानव सहयोग स्कूल में सी.बी.एस.ई. के दिशा-निर्देशों के अनुसार “मूल्यांकन एवं अंक-प्रणाली को सुदृढ़ बनाना” विषय पर दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को मूल्यांकन और अंक-प्रणाली की आधुनिक एवं प्रभावी विधियों से अवगत कराना था।

इस अवसर पर सी.बी.एस.ई. से रणजीत सिंह एवं वंदना चोपड़ा ने रिसोर्स पर्सन के रूप में शिक्षकों को असेसमेंट टूल्स, फॉर्मेटिव एवं समेटिव असेसमेंट तथा प्रभावी फीडबैक के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन गतिविधियों के माध्यम से उन्होंने अलग-अलग मूल्यांकन ढांचों को समझा तथा अंक-प्रणाली के बारे में गहन जानकारी प्राप्त की।

वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम शिक्षकों की पेशेवर क्षमता को सुदृढ़ करते हैं, विद्यार्थियों की सीखने की प्रक्रिया को और बेहतर बनाते हैं तथा उन्हें अपनी क्षमताओं को निखारने के अवसर प्रदान करते हैं। सभी शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को अपने शिक्षण कार्य के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।

 


 

 

 

You may also like

Leave a Comment