Tuesday, February 25, 2025
Home धर्म प्रयागराज पहुंचे हिमाचल के CM सुखविंदर सुक्खू, महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महाकुंभ होगा संपन्न

प्रयागराज पहुंचे हिमाचल के CM सुखविंदर सुक्खू, महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महाकुंभ होगा संपन्न

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

हिमाचल प्रदेश : महाकुंभ में हर कोई आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहा है, इसी कड़ी में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी महाकुंभ में स्नान किया। सीएम की विधायक पत्नी कमलेश ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रही। बताते चले कि सीएम सुक्खू ने सुबह 10.30 बजे दिल्ली से फ्लाइट के जरिए सीधे प्रयागराज के लिए प्रस्थान किया। जिसके बाद उन्होंने शाम 5 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट से सीधे चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरी। चंडीगढ़ में वह रात रुकेंगे। जिसके बाद अगले दिन वह शिमला के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री सुक्खू से पहले हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं।

गौरतलब है कि महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सहित, राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कई बॉलीबुड अभिनेता और अभिनेत्रियों ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। बीते दस दिनों से हर रोज इस महाकुंभ में संगम पर त्रिवेणी स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा करोड़ के पार जा रहा है और अब तो इस महाकुंभ के समापन का समय है। महाशिवरात्री के पावन अवसर पर महाकुंभ का मेला समाप्त हो जायेगा।

You may also like

Leave a Comment