दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के ब्यास में स्थित प्रसिद्ध डेरा ब्यास के समर्थकों को रेलवे ने एक ओर स्पेशल ट्रेन चलाकर एक बड़ा तोहफा दिया है। ताकि डेरा ब्यास आने-जाने के लिए रेल सेवा का इस्तेमाल करने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत-परेशानी न हो। जानकारी के अनुसार रेल विभाग द्वारा स्पेशल ट्रेन सहारनपुर से ब्यास और ब्यास से सहारनपुर के बीच चलने का फैसला लिया है। ये फैसला डेरा ब्यास जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
बता दें कि इस ट्रेन के चलने के बाद पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से से डेरा ब्यास जाने वाले श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा। ये ट्रेन ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला, जगाधरी वर्कशॉप, यमुनानगर जगाधरी और सहारनपुर अदि स्टेशनों पर रुकेगी।
जल्द चलेंगी दोनों ट्रेनें
रेलवे विभाग के अनुसार ट्रेन नंबर 04565 और 04566 है, जोकि सहारनपुर से ब्यास के बीच में चलेगी। एक ट्रेन आने के लिए और वापस जाने के लिए दूसरी ट्रेन है। 21 मार्च दिन शुक्रवार को सहारनपुर से रात करीब 8.50 पर ये स्पेशल ट्रेन (04565)निकलेगी और सुबह करीब 2.15 पर ब्यास पहुंच जाएगी। वहीं वापसी में 23 मार्च को ट्रेन नंबर 04566 ब्यास से दोपहर तीन बजे चलेगी और रात करीब 8.20 सहारनपुर पहुंच जाएगी।