Thursday, March 6, 2025
Home जालंधर जालंधर के इस एरिया में लीक हुई गैस, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल, वजह जानने के लिए पढ़ें खबर…

जालंधर के इस एरिया में लीक हुई गैस, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल, वजह जानने के लिए पढ़ें खबर…

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर में आज सुबह सूची पिंड के पास गैस लीक होने की खबर से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार जयपुर में सी.एन.जी. से भरे ट्रक के ब्लास्ट की घटना दोबारा कहीं न घटे इसके लिए पंजाब भर में बड़े स्तर पर मॉक ड्रिल करवाई गईं। इसी कड़ी में आज एक मॉक ड्रिल जालंधर के नेशनल हाईवे पर स्थित सूची पिंड के पास की गई है। जिसमें जानकारी देने के लिए एक दृश्य प्रस्तुत कर दिखाया गया कि इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर एक टैंकर तेल भरने के लिए आता है और वहां से जब बाहर निकलता है तो एक गैस से भरे टैंकर से उसकी टक्कर हो जाती है। इसके बाद वहां पर ब्लास्ट होता है तो तुरंत दमकल विभाग को फायर की कॉल दी जाती है।

वहीं घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पहले फॉर्म छिड़क कर आग पर काबू पाने की कोशिश की और उसके बाद पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान एन.डी.आर.एफ. की टीम और केंद्र की एजेंसी की अन्य टीमें मौके पर पहुंची।

मॉक ड्रिल के दौरान मेडिकल इमरजेंसी की टीम भी मौके पर पहुंची। मेडिकल टीम द्वारा क्राइम सीन पर फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू कर मेडिकल इमरजेंसी के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया। वहीं इस दौरान बचाव कर्मियों ने वहां का ऑक्सीजन लेवल चेक किया और इलाके को ठंडा रखने की कोशिश करने लगे ताकि हादसे के बाद इलाके का ऑक्सीजन लेवल कम न हो और इलाके के लोगों को साँस लेने में परेशानी ना हो। बताया जा रहा है कि यह यह मॉक ड्रिल डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल की अगुवाई में की गई।

You may also like

Leave a Comment