Wednesday, July 9, 2025
Home जालंधर पंजाब सरकार की लैंड पुलिंग नीति के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने की प्रेस कांफ्रेंस, किया ये ऐलान

पंजाब सरकार की लैंड पुलिंग नीति के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने की प्रेस कांफ्रेंस, किया ये ऐलान

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर (पूजा मेहरा) पंजाब सरकार की लैंड पुलिंग नीति के खिलाफ भूमि अधिग्रहण के अहम मुद्दे को लेकर आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सांपला जालंधर पहुंचे। उन्होंने राज्य सरकार पर भूमि अधिग्रहण को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सांपला ने उक्त स्कीम की निंदा करते हुए कहा कि इस स्कीम के आने के बाद गरीब किसान का क्या होगा। क्योंकि उक्त स्कीम लागू होने के बाद गरीब किसान न तो उक्त जमीन बेच सकेगा और न ही उस जमीन पर लोन ले सकेगा। ऐसे में किसानों के हक कौन देगा। सरकार का काम लोगों को हक दिलाना है, न की उनके हक छीनना।

सांपला ने आगे कहा जब हमारी सरकार ने आदमपुर में एयरपोर्ट बनवाया था, तब हमने 40 एकड़ जमीन ली थी। हमने किसानों से बातचीत कर उन्हें दोगुने पैसे दिए थे। जिसके बाद उक्त एयरपोर्ट बनाया गया और किसानों को फायदा दिया गया। पंजाब सरकार 40 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन अधिग्रहण करने जा रही है, जिसमें कोई प्रगति का काम नहीं, बल्कि कॉलोनियां काटी जाएंगीं।

आगे सांपला ने कहा सरकार का ये कदम विनाश की ओर एक कदम है। जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। ऐसे में हमारी पार्टी किसान नेताओं के साथ खड़ी है। अगर हमें जरूरत पड़ी तो हमारी केंद्र सरकार के साथ मिलकर इस पर रणनीति बनाएंगे। जब समय आएगा तब उस रणनीति पर भी हम काम करेंगे और आम आदमी पार्टी की इस नीति की पोल खोलेंगे।

You may also like

Leave a Comment