दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: भारत-पाक तनाव के चलते सुरक्षा के मद्देनजर बीते दिनों देश सहित पंजाब के कई एयरपोर्ट बंद कर दिए गए थे। लेकिन कल माहौल सही होने के चलते देश सहित पंजाब के कई हवाई अड्डे खोल दिए गए। इस लिस्ट में पंजाब के आदमपुर का एयरपोर्ट भी शामिल था। जानकारी के अनुसार आज आदमपुर एयरपोर्ट से दोबारा उड़ानें शुरू हो जाएंगी। केंद्र सरकार ने यह फैसला स्थिति सामान्य होने के बाद लिया है।
जानकारी के अनुसार स्टार एयरलाइव के आदमपुर से चलने वाले विमान की कल यानी सोमवार से बुकिंग शुरू हो गई थी और ये विमान आज से चलना शुरू हो जाएगा। सोमवार को देर रात पाकिस्तान द्वारा कायराना हरकत करते हुए दोबारा से ड्रोन भेजे गए थे, मगर भारतीय सेना ने सभी ड्रोन्स को निरस्त्र कर दिया था।
बताए चलें कि भारत में युद्ध जैसे हालात बनते देख आदमपुर एयरपोर्ट से करीब चार दिनों तक फ्लाइट बंद हुई थी। बता दें कि आदमपुर वायु सेना का भी मुख्य केंद्र है। जिसके चलते केंद्र सरकार द्वारा सुरक्षा को देखते हुए उक्त एयरपोर्ट को बंद रखने के आदेश दिए गए थे।