Monday, September 29, 2025
Home जालंधर नए मंत्रियों की एंट्री के बाद आज होगी पहली कैबिनेट मीटिंग, वेन्यू में हुआ बदलाव

नए मंत्रियों की एंट्री के बाद आज होगी पहली कैबिनेट मीटिंग, वेन्यू में हुआ बदलाव

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

चंडीगढ़/जालंधर: पंजाब के जालंधर में आज सीएम भगवंत की अगुवाई वाली सरकार कैबिनेट मीटिंग करने वाली थी। लेकिन आज की खबर यह है कि अब यह मीटिंग जालंधर की बजाए चंडीगढ़ में होगी। बताया जा रहा है कि किन्हीं कारणों से उक्त मीटिंग का वेन्यू जालंधर से बदल कर चंडीगढ़ कर दिया गया है। बता दें कि मंत्री मंडल में पांच मंत्रियों के फेरबदल के बाद ये पहली कैबिनेट मीटिंग हो रही है।

जानकारी के अनुसार अब मीटिंग चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास पर दोपहर 2 बजे होगी। जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। हालांकि मीटिंग को लेकर अभी तक कोई एजेंडा जारी नहीं किया गया है।

जालंधर में कल होगी पंजाब कैबिनेट की बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

पंजाब में होने जा रहे पंचायती चुनावों के चलते कल 8 अक्टूबर को पंजाब सरकार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। जानकारी के अनुसार यह मीटिंग बुधवार को दोपहर एक बजे जालंधर में संपन्न होगी। इस मीटिंग के आर्डर की एक कॉपी भी जारी की गई है। बताया जा रहा है कि यह मीटिंग जालंधर के पीएपी में होगी।

यह मीटिंग पंजाब मंत्रिमंडल में शामिल हुए नए पांच मंत्रियों की पहली मीटिंग होगी। हालांकि अभी तक मीटिंग का एजेंडा जारी नहीं किया गया है। वहीं सरकार द्वारा इस मीटिंग में लोगों का दिल जीतने की कोशिश की जाएगी। क्योंकि आने वाले दिनों में चार विधानसभाओं के उपचुनाव होने वाले हैं।

बता दें कि कैबिनेट मीटिंग काफी समय बाद चंडीगढ़ के बाहर करवाई जा रही है। हालांकि पहले सरकार ने सभी जिलों में मीटिंग करने का फैसला लिया था। जिसके अनुसार लुधियाना समेत कई जिलों में मीटिंग हो चुकी है।

You may also like

Leave a Comment