Sunday, February 23, 2025
Home क्राईम पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर में फायरिंग, सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल दी आखिरी चेतावनी

पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर में फायरिंग, सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल दी आखिरी चेतावनी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

पंजाब : पंजाबी सिंगर्स पर गोलियां चलना आम बात हो गई है, इसी कड़ी में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के कनाडा में स्तिथ बगले में फायरिंग का मामला सामने आया है। हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर जेटा खरड़ ने ली है। प्रेम ढिल्लों के कई गाने फेमस है।

बताया जा रहा है कि जेंटा खरड़ जयपाल भुल्लर गैंग से जुड़ा हुआ है। इस समय जेंटा खरड़ ऑस्ट्रेलिया में रह रहा है। उसे अर्श डल्ला का करीबी भी माना जाता है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। पंजाबी में लिखे वायरल पोस्ट में मूसेवाला और जग्गू भगवानपुरिया के नाम का भी जिक्र किया गया है। प्रेम ढिल्लों को गैंगस्टर ने आखिरी चेतावनी दी है। सिद्धू मुस्सेवाला के साथ गाया ओल्ड स्कूल
गीत ने भी फैंस के दिलों में बढ़िया मुकाम हासिल किया था।

बताते चले कि सिद्धू मुस्सेवाला की घटना के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में भय का माहौल बन गया है। बीते दिनों गिप्पी ग्रेवाल सहित और भी कई पंजाबी सिंगर्स पर गैंगस्टर्स ने हमले किये है।

You may also like

Leave a Comment