दोआबा न्यूजलाइन

मनोरंजन/कनाडा: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा को लेकर अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार के कनाडा में बीते गुरुवार कॉमेडियन कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे’ पर एक बार फिर फायरिंग की गई है। वहीं इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है।

बता दें कि कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे’ में गोली चलने की ये घटना 30 दिनों के अंदर दूसरी बार है। सरे में ‘कैप्स कैफे’ ब्रिटिश कोलंबिया में स्थित है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी ढिल्लों ने ली है। सोशल मीडिया पर एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें गोल्डी ढिल्लों ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कपिल शर्मा को चेतावनी दी है। इस वायरल पोस्ट ने पोस्ट ने कपिल शर्मा, उनके परिवार और फैंस की चिंता को बढ़ा दिया है।
सूत्रों के अनुसार वायरल पोस्ट में लिखा है, ‘जय श्री राम, सत श्री अकाल… आज जो कपिल शर्मा के कैप्स कैफे, सरे में फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों, लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेता है। हमने कॉल की थी, लेकिन रिंग नहीं सुनी गई तो कार्रवाई करनी पड़ी, अब भी रिंग नहीं सुनी गई तो अगली कार्रवाई जल्द ही मुंबई में होगी।’
वहीं हमले के बाद मुंबई पुलिस ने भी इस फेसबुक पोस्ट की सत्यता की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान कैफे के बाहर कम से कम 25 राउंड फायरिंग की आवाज सुनाई दी। बताते चलें कि इससे पहले भी 10 जुलाई को भी कपिल के कैफे पर फायरिंग हुई थी, जिसमें जांच एजेंसियों ने लड्डी गैंग का हाथ बताया था।