Tuesday, November 18, 2025
Home जालंधर जालंधर में टायर के गोदाम में भयानक आग, लाखों का सामान जलकर राख

जालंधर में टायर के गोदाम में भयानक आग, लाखों का सामान जलकर राख

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

 

जालंधर: पंजाब के जालंधर में लम्मा पिंड चौक के पास स्थित एक टायर के गोदाम में बीती रात भयानक आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार रात नौ बजे के करीब लम्मा पिंड चौक के पास स्थित एक टायर के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें काफी दूर से दिखाई दे रही थीं। गोदाम में आग लगी देख इलाके में हड़कंप मच गया और आनन- फानन में लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।

 

वहीं आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख और भी गाड़ियों को बुलाना पड़ा। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना क्षेत्र की पुलिस ने राहत कार्य में सहयोग किया। पुलिस ने क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया ताकि भीड़ को दूर रखा जा सके।

बताया जा रहा है कि गोदाम में रखी टायर और रबड़ जैसी अत्यधिक ज्वलनशील सामग्री के कारण आग तेजी से फैलती गई। वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा आग लगने का कारण पटाखे बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। वहीं बताया जा रहा है कि इस भयानक आग से गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।

You may also like

Leave a Comment