Monday, February 24, 2025
Home जालंधर जालंधर : राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला, अमस राइफल्स ने लहराया जीत का परचम

जालंधर : राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला, अमस राइफल्स ने लहराया जीत का परचम

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : पंजाब पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव द्वारा पीएपी कैंपस, जालंधर में राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप 2025 (टेंट पैगिंग) का उद्घाटन किया गया था। जिसका फाइनल मुकाबला 23 फरवरी को हुआ। इस चैंपियनशिप में अमस राइफल्स ने जीत का परचम लहराया। इस अनूठी चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों की पुलिस बलों, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, सेना, नौसेना और कुछ निजी क्लबों की कुल 15 टीमों ने भाग लिया। पंजाब पुलिस को भारतीय घुड़सवारी महासंघ के नेतृत्व में इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम की मेजबानी करने का गर्व है।

मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस की 20 सदस्यीय घुड़सवारी टीम ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिन्हें शुभकामनाएं देने के लिए पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव पहुंचे। टीम का नेतृत्व डीआईजी प्रशासन (पीएपी) इंदरबीर सिंह ने किया था। टीम 24 घोड़ों के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची। यह पहली बार हुआ कि कोई भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी राष्ट्रीय क्वालीफायर में चयनित हुआ और राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया ले रहा है।

पंजाब पुलिस के एडीजीपी एमएफ फारूकी बोले कि 15 फरवरी से यह प्रतियोगिता शुरू हुई थी। सम्मान की बात है कि हमें इस प्रतियोगिता को ऑर्गेनाइज करने के लिए मौका मिला। 15 से लेकर अब तक हमने कई ऐसे प्रयास किया जिससे लोगों को खेलों के साथ जोड़ा जा सके। उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में भी इस स्टैंडर्ड को मेंटेन रखा जाएगा। पूरी प्रतियोगिता में असम राइफल ने अव्वल दर्जे का परफॉर्मेंस किया है। जिसके आधार पर उन्होंने ट्रॉफी वन की है।

You may also like

Leave a Comment