Tuesday, November 18, 2025
Home क्राईम वार्ड-66 के पार्षद और आप नेता में जमकर जले लात घूंसे, दोनो महालक्ष्मी मंदिर में किरया पर आए थे, लोगों ने देखा तमाशा

वार्ड-66 के पार्षद और आप नेता में जमकर जले लात घूंसे, दोनो महालक्ष्मी मंदिर में किरया पर आए थे, लोगों ने देखा तमाशा

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज लाइन (10 जुलाई)


वार्ड-66 के पार्षद और आप नेता के बीच जमकर लात घूंसे चले। वीरवार दोपहर को महालक्ष्मी मंदिर के अंदर पार्षद गुरविंदर पाल बंटी और आप नेता निखिल अरोड़ा की किसी बात को लेकर बहस हो गई। पहले तो बहसबाजी होती रही और देखते ही देखते दोनो हाथापाई पर उतर आए। जिसके बाद दोनो ने सिविल में जाकर एमएलआर कटवाई। जिसकी शिकायत थाना-2 में दर्ज करवा दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पार्षद गुरविंदर पाल बंटी ने कहा कि निखिल अरोड़ा ने उनके समर्थक की दुकान चुनाव के दौरान किराए पर ली​थी और खाली नही कर रहा था। हर्ष की दुकान खाली करवाई तो उसके बाद रंजिशन शराब का पर्चा करवा दिया। उसके बाद से लगातार उसे धमकियां देता रहता था। आज जब किरया से निकले तो बेवजह उनके साथ लड़ाई करने लगा।
वहीं आप नेता निखिल अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने बीते दिन बंटी के वार्ड में उद्घाटन किया था। इस बात की रंजिश बंटी ने उनके दिल में थी। किरया के से बाहर निकले तो पार्किंग में उनके साथ बहसबाजी करने लगे और बाद में डंडों से मारपीट की। लोग तमाशा देखते रहे। जब घायल हुए तो छुड़वा दिया। इस सारे मामले की जानकारी पार्टी को दे दी गई है और शिकायत पुलिस को।

 

You may also like

Leave a Comment