Thursday, September 18, 2025
Home क्राईम पिता ने अपनी ही टेनिस स्टार बेटी को उतारा मौत के घाट, पूछताछ में लोगों के तानों को बताया वजह

पिता ने अपनी ही टेनिस स्टार बेटी को उतारा मौत के घाट, पूछताछ में लोगों के तानों को बताया वजह

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम की होनहार बेटी टॉप टेनिस खिलाड़ी की उसके ही पिता द्वारा हत्या करने का मामला सामने आ रह है। बताया जा रहा है कि टॉप टेनिस प्लेयर राधिका यादव की गुरुग्राम के सेक्टर 57, सुशांतलोक में स्थित घर में उसके पिता द्वारा आपसी झगडे के चलते गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है।

हालांकि परिजनों के मुताबिक 25 साल की राधिका को टेनिस एकेडमी खोलने के लिए पिता ने ही सवा करोड़ रुपए दिए थे। लेकिन महीनेभर बाद ही एकेडमी बंद करने के लिए बेटी पर दबाव डालना शुरू कर दिया। जिसके कारण पिछले करीब 15 दिन से दोनों बाप-बेटी की आपस में खूब बहस होती थी। जानकारी के अनुसार बीते दिन भी पिता ने राधिका को अकादमी जाने से रोका और दोनों में झगड़ा हुआ, जिसके बाद गुस्साए पिता ने रसोई में काम कर रही राधिका के पीछे से फायरिंग कर दी।

वहीं हत्या की सूचना पाकर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो हत्यारा पिता भी घर पर ही बैठा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में रखवा दिया है और आरोपी बाप को गिरफ्तरा कर लिया है। पुलिस के अनुसार मामले में जाँच की जा रही है। वहीं घर से हत्या में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद कर ली गई है।

प्रारंभिक पूछताछ में पिता का कहना है कि सोसाइटी में लोग उसे बेटी की कमाई पर निर्भर रहने का ताना मारते थे, इसलिए वह चाहता था कि राधिका अपनी टेनिस अकादमी बंद कर दे। दरअसल राधिका टेनिस अकादमी चलाती थीं, उससे अच्छी कमाई हो रही थी। उसके पिता को लोग ताने मारते थे कि बेटी की कमाई खा रहा है। इससे पिता अक्सर नाराज रहते थे और उसे अकादमी बंद करने की बात कहते थे।

You may also like

Leave a Comment