Monday, January 27, 2025
Home पंजाब 61वें दिन में पहुंचा किसान नेता डल्लेवाल का मरण व्रत, 26 जनवरी को किसान निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च

61वें दिन में पहुंचा किसान नेता डल्लेवाल का मरण व्रत, 26 जनवरी को किसान निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

पटियाला: पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर चल रहा किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरण व्रत आज 61वें दिन में पहुंच गया है। इस सत्याग्रह को दो महीने पूरे हो गए हैं। जानकारी के अनुसार अब डल्लेवाल की सेहत में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। जबकि डल्लेवाल ने सुप्रीम कोर्ट के पीजीआई में इलाज करवाने की सलाह से इंकार कर दिया था। बॉर्डर पर मोर्चे में बैठे किसान नेताओं का कहना है कि यह मोर्चा पूरी तरह से किसानों की मांगों को लेकर चल रहा है और इसका अन्य किसी मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है।

वहीं उन्होंने जनता और प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि इस पवित्र आंदोलन को अपवित्र करने की कोई कोशिश न करें। इस आंदोलन में पिछले 2 महीने से भूख हड़ताल पर बैठे डल्लेवाल की तबियत में दिन प्रतिदिन सुधर होता दिख रहा है। बीते दिन डल्लेवाल लंबे समय बाद धूप में निकले। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की टीम यह लगातार कोशिश कर रही है कि डल्लेवाल को 14 फरवरी तक सेहतमंद कर दिया जाए, ताकि वे बैठक में टेबल पर बातचीत कर सकें।

उन्होंने सभी किसानों और आंदोलन से जुड़े लोगों से अपील की है कि वे इस आंदोलन की मर्यादा बनाए रखें और इसे किसी भी तरह से भटकाने या अपवित्र करने की अनुमति न दें। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन किसानों के हक की लड़ाई है और इसे किसी भी बाहरी ताकत से प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। किसान आंदोलन के चलते किसानों ने 2 कार्यक्रम तैयार किए हैं। पहला कार्यक्रम 26 जनवरी को किसान नेताओं द्वारा पूरे देश में दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। जिसके चलते तमिलनाडु और कर्नाटक में 70 से अधिक स्थानों पर भी वहां के किसान ट्रैक्टर मार्च करेंगे।

कहा यह भी जा रहा है कि यह मार्च 26 जनवरी के दिन देशभर में शॉपिंग मॉल, साइलो, टोल प्लाजा, भाजपा नेताओं के दफ्तरों और घरों के सामने से निकाला जाएगा। इसके लिए सभी किसान नेता अपने-अपने इलाकों में सक्रिय रहेंगे। सभी नेताओं की सूची तैयार की जा रही है। इसके बाद दिल्ली मार्च को लेकर किसानों की एक अहम बैठक भी होगी। वहीं दूसरा कार्यक्रम 28 जनवरी को दाता सिंह वाला- खनौरी किसान मोर्चा में अखंड पाठ रखा जाएगा और 30 जनवरी को पाठ का भोग डाला जाएगा। जहां बड़ी संख्या में किसानों से मोर्चे पर पहुंचने की अपील की गई है। वहीं 14 फरवरी को चंडीगढ़ में किसानों और केंद्र सरकार के अधिकारियों के बीच बैठक होगी। जहां किसानों कि मांगों पर चर्चा होगी।

You may also like

Leave a Comment