Monday, February 24, 2025
Home क्राईम जालंधर में एनकाउंटर, पुलिस व बदमाशों में हुई मुठभेड़

जालंधर में एनकाउंटर, पुलिस व बदमाशों में हुई मुठभेड़

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : जालंधर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहां पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ देखने को मिली हैं। मौके पर पुलिस ने बदमाशों की क्रेटा कार सहित 2 लग्जरी वाहन व हथियार बरामद किए हैं। तीनों बदमाश हत्या, लूटपाट, फायरिंग के मामले में वांछित थे।

मिली जानकारी के अनुसार शाहकोट पुलिस की हिरासत से एक बदमाश भाग गया। जिसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बदमाश का एनकाउंटर किया। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे काबू करके पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई। वहीं जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश सुखराज सिंह गंभीर घायल हो गया, जबकि 2 भागने में कामयाब हो गए।

इस मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी हरकमलप्रीत खख ने कहा कि ये बदमाश शाहकोट पैट्रोल पंप मालिक की कार पर फायरिंग में नामजद थे। शाहकोट पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि उक्त मामले में आरोपी सुखराज सिंह निवासी रेड़वा अपने साथियों के साथ शाहकोट के गांव काकड़कलां के निकट देखे गए हैं। पुलिस ने तुरन्त बदमाशों का पीछा करते हुए नाकाबंदी कर दी। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग और पुलिस ने जवाबी फायरिंग की।

You may also like

Leave a Comment