दोआबा न्यूज़लाइन
चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा कल यानि 30 मई को सरकारी छुट्टी का एलान किया गया है। जिसके चलते 30 मई दिन शुक्रवार को पंजाब में सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। कल शुक्रवार को छुट्टी होने के बाद के बाद एक साथ तीन छुट्टियां साथ में आने से वीकेंड का मजा और दुगुना हो जायेगा।
दरअसल पंजाब सरकार ने 30 मई को सिखों के 5वें गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के मौके पर राज्यस्तरीय गजटेड छुट्टी का ऐलान किया है। इस दिन पूरे राज्य में सरकारी दफ्तर, स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी रहेगी।
बता दें कि 30 मई को शुक्रवार को छुट्टी है, वहीं 31 मई को शनिवार को अधिकतर सरकारी स्कूलों और दफ्तरों में छुट्टी होती है और 1 जून को तो रविवार के कारण लगातार 3 दिनों की छुट्टी मिल रही है। जिससे लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।