Home देश भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, बैंकॉक में निर्माणाधीन इमारत गिरने 3 की मौत, 7 के करीब रही तीव्रता

भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, बैंकॉक में निर्माणाधीन इमारत गिरने 3 की मौत, 7 के करीब रही तीव्रता

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

विदेश: शुक्रवार की सुबह आज भारत, थाईलैंड, बांग्लादेश और चीन समेत 5 पांच देशों में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं। इन 5 देशों के अलग-अलग इलाकों में भूकंप के झटके महसूस होने पर सैकड़ों लोग घबराकर घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। जानकारी के अनुसार म्यांमार में शुक्रवार की सुबह 11:50 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस हुए, जिसकी तीव्रता 7.7 मापी गई है।

इस भूकंप का ज्यादा असर थाईलैंड और म्यांमार में देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि भूकंप के तेज झटकों से बैंकॉक में एक निर्माणाधीन इमारत गिर कर ढेर हो गई। भूकंप से म्यांमार और थाईलैंड में 16 लोगों की मौत हुई बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर भूकंप से जुडी कई भयानक तस्वीरें और वीडियो दिखाई दे रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार म्यांमार में भूकंप के चलते 13 लोगों की मौत हुई, जबकि 200 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं अगर बाते करें थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक की तो वहां भूकंप के तेज झटकों के कारण एक अंडर कंस्ट्रक्शन 30 मंजिला इमारत गिर गई। घटना के वक़्त साइट पर 400 लोग काम कर रहे थे। जिनमें से 80 लोग लापता हैं, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है।

वहीं भूकंप से हुई भारी तबाही के चलते थाईलैंड की प्रधानमंत्री पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा ने वहां इमरजेंसी घोषित कर दी है। पीटीआई न्यूज एजेंसी के अनुसार भारत में कोलकाता, इंफाल, मेघालय और ईस्ट कार्गो हिल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जबकि बांग्लादेश में ढाका, चटगांव समेत कई हिस्सों में 7.3 तीव्रता के झटके महसूस हुए। म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस होने के 12 मिनट बाद फिर 6.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए।

You may also like

Leave a Comment